छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैकेनिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - रायपुर की बड़ी खबर

5 दिसंबर को बीरगांव के रहने वाले दिलीप यादव का प्लांट के कपलिंग मशीन पर काम करने के दौरान पैर फंस गया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसके बाद दिलिप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई है.

रायपुर में प्रदर्शन
रायपुर में प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 9:05 PM IST

रायपुर : देवेंद्र नगर के श्री नारायण हॉस्पिटल में बुधवार सुबह सिंध इस्पात प्लांट में काम करने वाले मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सिंध इस्पात प्लांट से मुआवजा और पेंशन राशि की मांग को लेकर हॉस्पिटल के सामने 2 घंटे तक प्रदर्शन किया..

वीडियो.
5 दिसंबर को बीरगांव के रहने वाले दिलीप यादव का प्लांट के कपलिंग मशीन पर काम करते समय पैर फंस गया था. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद दिलीप को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इंफेक्शन बढ़ने के कारण उसका दोनों पैर काट दिया गया था. इसके बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.

इधर, परिजनों का आरोप है कि कपलिंग मशीन में काम करते समय कपलिंग गार्ड नहीं होने के कारण दिलीप का पैर फंस गया था. परिजनों ने सिंध इस्पात प्लांट प्रबंधन से 20 लाख रुपया मुआवजा और 20 हजार रुपये पेंशन की मांग को लेकर हॉस्पिटल के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिंध इस्पात प्लांट के मुखिया ओम अग्रवाल भी वहां मौजूद थे. इस पूरे मामले में सिंध इस्पात प्लांट के मुखिया का कहना है कि इसमें प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है और मुआवजे के संबंध में उन्होंने कहा कि उनका एपीआई और पीएफ कटता है सरकारी प्रावधानों के तहत जो भी राशि होगी मृतक के परिजनों को दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details