रायपुर: स्वास्थ्य संचनालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत राजिमवाले के मुताबिक राज्य में इस तरह की सुविधा जल्द ही कुछ महीने में शुरू हो सकती है. प्रदेश के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से एक्सपर्ट की टीम रायपुर पहुंचने वाली है. मेडिकल कॉलेज में 22 से 26 मार्च तक सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इस सेमिनार में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देंगे.
ट्रेनिंग में यह बताया जाएगा कि मृत व्यक्ति के शरीर से कैसे अंग निकालना है? कैसे उसे सुरक्षित रखना है? किस तरह से उसे ट्रांसप्लांट किया जाएगा?
कौन-कौन से अंग किए जा सकते हैं ट्रांसप्लांट
किडनी, हार्ट, लीवर, लॉन्ग पैंक्रियाज, कॉर्निया और छोटी आंत का प्रत्यारोपण किया जा सकता है. ऊतकों में हृदय के वाल्व, हड्डियों और त्वचा का दान किया जा सकता है. अंगों के दान के लिए व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा 'ब्रेन डेड' घोषित होना चाहिए.