रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग और दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा रेलवे की ओर से दी जा रही है. इसके साथ ही हटिया-एलटीटी-हटिया के मध्य 3 फेरे के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 14 नवंबर से शुरू की जा रही है.
रेलवे प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दो स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी है. गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 12 नवंबर 2020 से 17 नवंबर 2020 तक चलाए जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12, 13,15 और 16 नवंबर को और भोपाल से 13, 14, 16 और 17 नवंबर को चलाई जाएगी.
पढ़ें-अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, 100 मिलियन टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार