रायपुर: होली मनाने के लिए घर जाने वालों की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने लगभग 12 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
होली के नजदीक आते ही रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. लेकिन त्योहार के दौरान टिकट न मिल पाना और लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए रेल विभाग ने 12 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.
इनमें मुंबई, यूपी, हावड़ा, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि रूटों की ट्रेन में शामिल हैं. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी चल रही है ताकि त्यौहार पर घर जाने वालों को दिक्कत न हो. होली के कई दिनों पहले ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिया जाएगा.
वहीं कुंभ के लिए सिकंदराबाद से रायपुर होते हुए बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही थी जिसे होली तक नियमित चलाने का निर्णय लिया गया है. मंडल से स्वीकृति के लिए जून में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.
18 मार्च को इन ट्रेनों में वेटिंग
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- गोंडवाना एक्सप्रेस
- दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस
- दुर्ग पुरी एक्सप्रेस
- मुंबई हावड़ा मेल
- हावड़ा मुंबई मेल
- सारनाथ एक्सप्रेस
- गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस
- समता एक्सप्रेस