रायपुर :भारत देश में आस्था का सर्वोपरि मानी जाती है. हर जाति धर्म और समुदाय के लोग देवी देवताओं में विश्वास रखते हैं.देवी मंदिरों में हमें अक्सर एक चीज देखने को मिलती है.माता की आरती या ढोल नगाड़ों की थाप बजने पर स्त्री और पुरुष झूमने लगते हैं.कई जगहों पर लोग जलते अंगारों पर चलते हैं या फिर नुकीली चीजों को अपने शरीर के अंगों में घुसाते हैं.जो भी व्यक्ति या महिला इन चीजों को करता है उस पर दैवीय शक्ति आने की बात कही जाती है.लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है.ये जानने की कोशिश ईटीवी भारत ने की है.
क्या सच में होती है दैवीय शक्ति ? : लोगों के अंदर दैवीय शक्ति आने की बात कितनी सच्ची है.इसे जानने के लिए मनोरोग विशेषज्ञ सुरभि दुबे से हमारी टीम ने बात की.सुरभि दुबे के मुताबिक देवी माता आना या भूत प्रेत का शरीर में घुस जाना इसे हम डिसोसिएशन या ट्रांस डिसऑर्डर बोलते हैं. अलग-अलग कल्चर में अलग-अलग तरह के लोग व्यवहार करते हैं. ये बीमारी का रूप तब लेती है. जब हमारे रोजमर्रा के काम में अड़ंगा आता है. इसका इलाज बेहद जरूरी है. क्योंकि यह समय के साथ अधिक मात्रा में बढ़ने लगती है. जिससे पीड़ित व्यक्ति स्वयं को या अपने आसपास के लोगों को हानि पहुंचा सकते हैं.
'' बहुत सारी बातें ऐसी होती है जो सामाजिक तौर पर व्यक्ति बोल नहीं पता. तो व्यक्ति देवी आने या माता आने का बहाना लेकर के अपने मन की बातें लोगों के सामने बोल जाता है. क्योंकि यह कल्चुरली एक्सेप्टेबल टर्म है. कुछ लोग पंडित या किसी बाबा बैगा के पास जाकर इसका इलाज करवाते हैं. यह भी एक तरीका है जो व्यक्ति को मेंटल सैटिस्फेक्शन देता है. लेकिन इसके साथ आप डॉक्टर या साइकैटरिस्ट के पास जाकर भी इसका इलाज कराएं और जो समस्या है उसे जड़ से खत्म करें"-डॉ सुरभि दुबे, मनोचिकित्सक