छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: खांडा बांध टूटने के केस में कार्रवाई, इंजीनियर और SDO सस्पेंड

बुधवार को कोरिया का खांडा बांध ज्यादा पानी भरने के चलते टूट गया था. इस मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू और अनुविभागीय अधिकारी एमएल सोनी को सरकार ने निलंबित कर दिया है.

Executive Engineer and SDO suspended
मंत्रालय

By

Published : Sep 25, 2020, 12:30 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:49 AM IST

रायपुर: कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू और अनुविभागीय अधिकारी एमएल सोनी को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई कोरिया के खांडा जलाशय के टूटने के कारण की गई है. खांडा जलाशय के टूटने की वजह से 3 गांव के किसानों की 50 हेक्टेयर रकबे की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

खांडा जलाशय टूटने के मामले में प्रभारी अधिकारी और एसडीओ एमएल सोनी और कार्यपालन अभियंता विनोद साहू को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. शासन ने इस केस की जांच के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-VIDEO: भारी बारिश से टूटा खांडा बांध, कोरिया में बाढ़ जैसे हालात

किसानों ने की मुआवजे की मांग

बता दें कि बुधवार को कोरिया जिले का खांडा बांध ज्यादा पानी भरने के चलते टूट गया था. इस वजह से आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. कई किसानों की फसल भी चौपट हो गई है. किसानों का कहना है कि इससे पहले सरकारी इंजीनियर सर्वे करने आए थे. हमने उन्हें बांध की स्थिति के बारे में बताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. किसानों ने मुआवजे की मांग भी की है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details