रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडल की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का नाम भी शामिल है. उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत में नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूर्व की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार के द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम के जरिये कोई भी काम नहीं किया गया है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को दूर करने का काम बीजेपी ने किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आने वाले समय में लोगों तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहुंचाने का काम किया जाएगा.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छात्रों पर पुस्तकों का बोझ नहीं लादा जाएगा, बल्कि आसान तरीके से प्रदेश की संस्कृति से उन्हें अवगत कराया जाएगा. हालांकि जब उनसे आगामी दिनों में पाठ्य पुस्तक निगम की कार्य योजना की प्राथमिकता के बारे में सवाल किया गया है तो उन्होंने कहा कि अभी तो नामों का ऐलान किया गया है, नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही वे अपने कार्य की प्राथमिकता तय करेंगे. इसके अलावा कई विषयों पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ETV भारत के साथ अपनी बातें साझा की.