छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही की महाविजय का बताया राज, कहा-मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट - छत्तीसगढ़ में मरवाही की हाई प्रोफाइल सीट

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक सफर में उन्होंने तमाम चुनाव में उतनी मेहनत नहीं कि है जितनी मरवाही उपचुनाव के लिए की है.

jaisingh agrawal with etv bharat
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बातचीत

By

Published : Nov 11, 2020, 4:56 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मरवाही की हाई प्रोफाइल सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है और इस जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस में खुशी की लहर है. मरवाही चुनाव के प्रभारी रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी है. उन्होंने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर है. राज्य सरकार की ओर से की जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और विश्वास पर मरवाही की जनता ने मुहर लगाई है.

मंत्री जय सिंह अग्रवाल EXCLUSIVE
मरवाही उपचुनाव के प्रभारी रहे कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि 'मैं सालों से राजनीति में सक्रिय हूं. इतने सालों के राजनीतिक सफर में अपने निजी क्षेत्र कोरबा में भी तमाम चुनाव में इतनी मेहनत नहीं की है जितना कि मरवाही चुनाव में की है. आगे मंत्री ने कहा कि कोरबा तो मेरा राजनीतिक कार्यक्षेत्र रहा है. छात्र राजनीति से मैंने वहां काम किया है लेकिन मरवाही मेरे लिए नई जगह नहीं है. पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा जताया, उस पर मैं खरा उतरा, यह मेरे लिए बड़ी बात है.'मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट है जोगी की नहीं- मंत्री

कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मरवाही जोगी परिवार की परंपरागत सीट नहीं है बल्कि यह सीट कांग्रेस की है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद दिवंगत अजीत जोगी कांग्रेस से ही लगातार चुनाव लड़ते रहे हैं. मरवाही की जनता अभी भी कांग्रेस के साथ है. यही वजह है कि इस चुनाव में मरवाही की जनता ने कांग्रेस पर भरपूर भरोसा जताया है. इसलिए मरवाही में कांग्रेस को 38 हजार वोटों से जीत मिली है.

पढ़ें-जोगी का नहीं कांग्रेस का गढ़ है मरवाही, अब होगा विकास:रविन्द्र चौबे

नई तहसीलों की घोषणा
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बुधवार को नई तहसीलों की सौगात को लेकर भी कहा कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए नई तहसील की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीलें अब अस्तित्व में आ गई है. राजस्व विभाग ने 15 जिलों में 23 नई तहसीलों के गठन को अंतिम रूप दिया था. जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. राजस्व विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक 146 तहसील थी और 23 नई तहसीलें गठन के बाद 169 तहसीलें हो गई हैं. नई तहसीलों के साथ अब आम लोगों को राजस्व से संबंधित तमाम समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें अपनी तमाम समस्याओं का निराकरण तहसीलों में ही हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details