छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: रमेश बैस के परिवार में खुशी, PM को कहा THANKS - रमेश बैस का परिवार

रायपुर के पूर्व सांसद रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाए जाने पर उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

रमेश बैस के परिवार ने जताई खुशी

By

Published : Jul 20, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 5:47 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पू्र्व सांसद रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल होंगे. भाजपा ने रमेश बैस को ये जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है. वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है. लोकसभा चुनाव में बैस को टिकट न मिलने की उदासी इस खुशखबरी ने दूर कर दी है.

रमेश बैस के परिवार ने जताई खुशी

ETV भारत ने भाजपा नेता रमेश बैस के परिवारवालों से खास बातचीत की. रमेश बैस की पत्नी ने कहा कि वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि, 'मोदी भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसे मोदी जी सादे नेता हैं, वैसे ही रमेश बैस भी सरल और सादे हैं. टिकट कटने के बाद बैस जी कभी निराश नहीं हुए. राजनीति में ऊपर-नीचे होता रहता है. कार्यकर्ताओं को समझाते थे. बैस जी बहुत पॉजिटिव रहते थे, हिम्मतवाले हैं. मैं दुखी हुई थी. मोदीजी ने उनके अनुभव को सम्मान दिया, मैं उनकी आभारी हूं.'

बहू ने दिया पीएम और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
भाजपा नेता रमेश बैस की बहू ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. बहू ने कहा कि टिकट न मिलने से हम मायूम थे लेकिन अब रिजल्ट अच्छा आया है. रमेश बैस के बेटे ने कहा कि टिकट न मिलने से वो भी मायूस थे लेकिन अब बहुत खुशी हो रही है.

'बेटे ने कहा प्रदेश के लिए हर्ष का वक्त'
रमेश बैस के बेटे ने भी पीएम मोदी और पार्टी नेताओं को बहुत धन्यवाद दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा है. रमेश बैस के बेटे ने कहा कि ये प्रदेश के लिए हर्ष का वक्त है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details