रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पू्र्व सांसद रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल होंगे. भाजपा ने रमेश बैस को ये जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है. वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है. लोकसभा चुनाव में बैस को टिकट न मिलने की उदासी इस खुशखबरी ने दूर कर दी है.
ETV भारत ने भाजपा नेता रमेश बैस के परिवारवालों से खास बातचीत की. रमेश बैस की पत्नी ने कहा कि वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि, 'मोदी भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसे मोदी जी सादे नेता हैं, वैसे ही रमेश बैस भी सरल और सादे हैं. टिकट कटने के बाद बैस जी कभी निराश नहीं हुए. राजनीति में ऊपर-नीचे होता रहता है. कार्यकर्ताओं को समझाते थे. बैस जी बहुत पॉजिटिव रहते थे, हिम्मतवाले हैं. मैं दुखी हुई थी. मोदीजी ने उनके अनुभव को सम्मान दिया, मैं उनकी आभारी हूं.'