रायपुर: प्रदेश मे जल्द ही शराब की दुकानों को खोलने पर अहम फैसला लिया जा सकता है. लॉकडाउन के दौरान बंद शराब की दुकानों को राज्य सरकार खोलने पर विचार कर सकती है. लोगों को उम्मीद है की 3 मई के बाद शराब दुकानें खुल सकती हैं.
शराब दुकान खोलने पर जल्द होगा सकता है फैसला, आबकारी मंत्री ने दिए संकेत
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की दुकान खोलने को लेकर रविवार को फैसला लेने की बात कही है. वही केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार निर्णय लेगी.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'इस पर अंतिम निर्णय रविवार को आएगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार निर्णय लेगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगे निर्णय लिया जाएगा'.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इस दौरान प्रदेश के सभी शराब दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, वर्तमान में 3 मई तक शराब दुकान बंद रखने का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया था, लेकिन उसके बाद दुकान खोले जाने को लेकर अभी तक आबकारी विभाग की ओर से कोई आदेश नहीं आया है.