रायपुर:आबकारी विभाग ने रविवार को शराब दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दो दुकानों पर निर्धारित दर से ज्यादा दर पर शराब बेचे जाने पर दुकान संचालक पर कार्रवाई की गई.
उपायुक्त के नतृत्व में कार्रवाई
वाणिज्यकर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन में रविवार को देशी-विदेशी शराब दुकानों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर छापेमार कार्रवाई की गई. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को आबकारी विभाग उड़नदस्ता के उपायुक्त एस.एल. पवार के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आरक्षकों की टीम ने रायपुर जिले के संतोषी नगर देशी और विदेशी शराब दुकान, लभाण्डी विदेशी शराब दुकान, हीरापुर विदेशी शराब दुकान, लाखे नगर विदेशी शराब दुकान और रायपुरा (सरोना) के विदेशी शराब दुकान में अचानक छापेमार कार्रवाई की.
आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हंडिया तोड़ अभियान, ग्रामीणों को समझाइश दे रही पुलिस