छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कल से छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं, ये हुआ बदलाव, समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी - छत्तीसगढ़ न्यूज

1 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए ओएमआर शीट तैयार किया गया है. साथ ही उत्तर पुस्तिका को 20 पेज से बढ़ाकर 40 पेज का कर दिया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 28, 2019, 12:31 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 5:18 PM IST

रायपुर: एक मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में खास बदलाव किया गया है. 10वीं की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट तैयार किया गया है. साथ ही सप्लीमेंट्री के तौर पर दी जाने वाली उत्तर पुस्तिका को 20 पेज से बढ़ाकर 40 पेज का कर दिया गया है. छात्रों को परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर छात्र कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

वीडियो

10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 3 लाख 883 हजार 20 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वहीं हॉयर सेकंडरी में 2 लाख 62 हजार 491 छात्र शामिल हैं.

केंद्रों पर पहुंचाई जा चुकी हैं कॉपी
जिले की यदि बात करें, तो हाईस्कूल में कुल 30 हजार 851 छात्र हैं. वहीं हॉयर सेकंडरी में 21 हजार 323 छात्र परीक्षा देंगे. प्रदेशभर में 2 हजार 231 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से राजधानी रायपुर में 140 परीक्षा केंद्र हैं. 60 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 126 को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी केंद्रों पर कॉपी पहुंच चुकी हैं.

Last Updated : Feb 28, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details