दरअसल, शनिवार को रायपुर के आरंग सर्किट हाउस का मंत्री शिव डहरिया के हाथों उद्घाटन होना था. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय अपने समर्थकों से साथ सर्किट हाउस पहुंच फीता काटने लगे. जिसपर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सभी पुलिस से ही उलझ गए.
रायपुर: मंत्री के हाथों होना था उद्घाटन, पूर्व विधायक काटने लगे फीता - आरंग सर्किट हाउस में हंगामा
रायपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. पक्ष-विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए हैं. शनिवार को रायपुर के आरंग में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां सर्किट हाउस के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
फीता काटते पूर्व विधायक
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय और उनके सभी समर्थकों के हिरासत में ले लिया और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने पूर्व विधायक को इससे पहले कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और जबरन सर्किट हाउस का फीता काटने लगे. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया.
Last Updated : Feb 23, 2019, 5:30 PM IST