रायपुर: वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडे ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की जाति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'चौथी बार हाई पावर कमेटी ने जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया है. इसे लेकर FIR भी दर्ज की गई है.
'अजीत जोगी के जाने के बाद लिपाई-पुताई कर घर को शुद्ध करते हैं आदिवासी' - finance commission
वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी को लेकर विवादित बयान दिया है.
वीरेन्द्र पांडे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, 'अजीत जोगी जब भी किसी गरीब के घर जाते हैं तो अपनी जाति आदिवासी बताते हैं. उनके रसूख के चलते लोग उन्हें आदिवासी मान भी लेते हैं, लेकिन जब जोगी उनके घर से जाते हैं तो आदिवासी अपने घर की लिपाई-पुताई कर शुद्ध करते हैं'.
अमित जोगी पर भी साधा निशाना
वीरेन्द्र पांडे ने अमित जोगी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'जोगी दावा करते हैं कि उनका बेटा अमित जोगी आदिवासी है तो वे भी आदिवासी हैं. अमित जोगी ने अपनी चचेरी बहनों को आधार बनाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाया है'.