गुरुवार को भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक है. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन का फैसला हट सकता है. इसके अलावा धान खरीदी के लक्ष्य, विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों और किसानों को खाद बीज की उपलब्धता पर चर्चा हो सकती है.
भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, धान खरीदी के नए लक्ष्य पर होगी चर्चा !पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति के मामले में रेलवे ने इतिहास रचा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने दस महीने की बच्ची को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति का वादा किया है. इस बच्ची की नाम राधिका यादव है. अनुकंपा नियुक्ति के लिए उसका बुधवार को रजिस्ट्रेशन किया गया. जब राधिका 18 साल की हो जाएगी तो उसकी भारतीय रेलवे में कर्मचारी के तौर पर नियुक्ति हो जाएगी.
जानिए कहां दस माह की मासूम का रेलवे में नौकरी के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन !पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निजी चैनल में कार्यरत पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर गाजियाबाद से रायपुर तक (Congress and BJP tussle over arrest of journalist Rohit Ranjan) घमासान मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद जाकर चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. लेकिन वहां यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच तनाव (anchor Rohit Ranjan) पैदा हो गया था. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो (Politics over arrest of anchor Rohit Ranjan in Chhattisgarh) गया है.
पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान !पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जांजगीर में बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से धमकी मिली (State incharge of Bajrang Sena received threat from Pakistan) है. धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए ( Janjgir Champa Bajrang Sena incharge ) मिली. पीड़ित शख्स ने जांजगीर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवक को सुरक्षा प्रदान कर केस की जांच शुरू कर (Bajrang Sena incharge threatened on Hindutva post) दी है.
बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटीपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे पर सियासी घमासान (Politics on IT raid in Chhattisgarh) छिड़ा हुआ है. इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा दौरे पर (bjp leader amar agarwal) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईटी रेड के बहाने बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "जो आरोप बीजेपी ने लगाए थे वह अब सामने आ (Former Minister Amar Agarwal visit to Korba) रहे हैं"
आईटी रेड में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति खुलासा : अमर अग्रवालपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें