छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: अद्भुत बस्तर, कमाल बस्तर और बेमिसाल बस्तर - bastar

बस्तर अपने आप प्राकृतिक सुंदरताओं समेटे हुए है. इसमें कई ऐसी जगहें जो पहुंचविहीन हैं और कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों से हम आपको बेमिसाल बस्तर में रू-ब-रू करवाएंगे.

अद्भुत बस्तर

By

Published : Aug 9, 2019, 3:00 PM IST

जगदलपुर :बस्तर, जहां सांस लेती है आदिवासियों की मासूमियत, जहां अनोखे अंदाज में मनाए जाते हैं त्योहार, जहां अनूठी होती हैं परंपराएं और जहां प्रकृति ने खुद डेरा डाला है. अद्भुत रंगों से रंगे बस्तर की अनदेखी तस्वीरें ETV भारत आप तक पहुंचाएगा.

अद्भुत बस्तर

तीज-त्योहार, पर्यटन स्थल हो या कला और कलाकारी. ETV भारत आप तक वो तस्वीरें लेकर आएगा कि आप कह उठेंगे. अद्भुत बस्तर, कमाल बस्तर और बेमिसाल बस्तर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details