रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के प्रयासों के चलते आज 30 जुलाई को यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग एवं गाइडेंस सेल हेतु वर्ष 2022-2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा रायपुर के जेएन पांडेय शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय में आयोजित किया गया. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के 17 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रदेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राज्य हज कमेटी ने रायपुर में सेंटर निर्धारित किया था. रायपुर में आज पहली बार प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन हुआ. इसके पूर्व राज्य के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर मुंबई में निर्धारित था. रायपुर में इस परीक्षा के आयोजन से सभी विद्यार्थियों को काफी सहूलियत हुई.
यह भी पढ़ें:बकरी और भैंस पालकर मां ने बेटे को बनाया IAS.. बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
मुंबई के बाद अब रायपुर में भी परीक्षा सेंटर: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि "हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई में कोचिंग एवं गाइडेंस सेल का संचालन किया जाता है. कमेटी द्वारा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली आईएएस एवं इंडियन अलाइड सर्विसेस की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कोचिंग एवं गाइडेंस सेल का संचालन किया जाता है. इस कोचिंग एवं गाइडेंस सेल में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आज पूरे देश में कुल 13 स्थानों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें रायपुर भी शामिल है."
जेएन पांडेय शासकीय विद्यालय में आयोजित हुई परीक्षा: यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग एवं गाइडेंस हेतु वर्ष 2022-2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रायपुर के प्रो जेएन पांडेय शासकीय विद्यालय में किया गया. विद्यालय के प्राचार्य एमआर सावंत और सहयोगी शिक्षकों द्वारा प्रवेश परीक्षा का संचालन किया गया. इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सचिव साजिद मेमन, हाजी जफर अमजद, जेएन पांडेय, हज कमेटी ऑफ इंडिया से आये पर्यवेक्षक वसीम अहमद एवं राज्य हज कमेटी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.