अभनपुर: चम्पारण में अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है और बेधड़क अतिक्रमण किये जा रहे है साथ ही स्वच्छता की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां छट्ठी मंदिर ट्रस्ट पर अतिक्रमण का आरोप लगा है.
अभनपुर के छट्ठी मंदिर ट्रस्ट पर अतिक्रमण का गंभीर आरोप - raipur latested news
अभनपुर के छट्ठी मंदिर ट्रस्ट पर अतिक्रमण का आरोप लगा है. लोगों का कहना है कि ट्रस्ट लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मंदिर ट्रस्ट पर गंभीर आरोप
मंदिर के ट्रस्ट सदस्यों के अतिक्रमण से चंपारण मंदिर, महादेव मंदिर और वल्लभाचार्य मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रस्ट की ओर निर्माण कार्य के दौरान मंदिर जाने वाले मार्ग पर निर्माण सामग्री को बिखेर कर रखा गया है, साथ ही गंदे पानी की निकासी पर्यटन केंद्र पर निकाले जा रहे हैं, जिसकी लिखित शिकायत गोबरा नवापारा के उप तहसील राजस्व अधिकारी को दी गई है. शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.