रायपुर: ईओडब्ल्यू में पदस्थ इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुजुर के खिलाफ सिविल लाइन थाना में गबन का केस दर्ज किया गया है. पंडरी के रहने वाले अमरनाथ ने जयप्रकाश पर 14 साल पहले जब्त किए गए पैसों और गहनों का गबन करने का आरोप लगाया है. अमरनाथ की शकियात पर आला अफसरों वे जयप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
रायपुर: EOW में पदस्थ इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुजूर पर गबन का केस दर्ज
पंडरी के रहने वाले अमरनाथ ने EOW में पदस्थ इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुजुर पर 14 साल पहले जब्त किए गए पैसों और गहनों का गबन करने का आरोप लगाया है.
जयप्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने 14 साल पहले धोखाधड़ी के मामले में पंडरी के अमरनाथ को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान आरोपी से हीरे की अंगूठी, सोने के जेवर, कंप्यूटर समेत करीब 5 लाख रुपए के गहने जप्त किए गए थे. जप्त गहनों कि रसीद उसके परिजनों को दे दी गई थी. वही अमरनाथ ने जेल से छूटने के बाद जब थाने पहुंच अपना सामान वापस मांगा तो बाद पुराना रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया गया. पुलिस को न तो जब्त सामान मिला और न ही पुलिस के रिकॉर्ड में जप्त सामान की एंट्री
6 महीने से काट रहा थाने के चक्कर
अमरनाथ पिछले 6 महीने से थाने के चक्कर काट रहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी जिसके बाद इसकी शिकायत आला अफसरों से की गई. शिकायत मिलने के बाद आला अफसरों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर पर केस दर्ज किर लिया है. मामले में जयप्रकाश समेत 2004 में थाने में पदस्थ माल थाना प्रभारी और तत्कालीन मुंशी को भी जांच के घेरे में लिया गया है.