छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मदद के लिए बनाया गया ब्रिज, कहीं ले न ले किसी की जान ! - bridge in danger condition

रायपुर से भिलाई जाने वाले मार्ग के आमानाका इलाके में ब्रिज का निर्माण कराया गया है. लेकिन ब्रिज पर लाइट का सही कनेक्शन न होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Negligence regarding electric wire in bridge at raipur
खुले में ब्रिज का तार

By

Published : May 26, 2020, 10:46 AM IST

रायपुर : रायपुर के आमानाक ब्रिज पर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां ब्रिज के रख रखाव में बड़ी चूक सामने आई है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रायपुर से भिलाई जाने वाले मार्ग के आमानाका इलाके में ब्रिज का निर्माण करवाया है. ये ब्रिज करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया गया है, ताकि लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के दौरान किसी तरह की समस्या न हो. लेकिन दूसरी तरह इस ब्रिज में लगाई गई लाइट को लेकर लापरवाही भी सामने आई है.

पढ़ें : रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में नहीं जल रही स्ट्रीट लाइट, दुर्घटना को न्योता

लाइट बिना टेप के जोड़ दी गई
ब्रिज में गाई गई लाइट बिना टेप के लापरवाही पूर्वक जोड़ दिया गया है. इसके खुले तार के कारण कभी भी कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता है. बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण किसी को भी करंट लग सका है. जिससे जनहानि हो सकती है. लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया ब्रिज हादसे का सबब साबित हो सकता है.

सिलतरा में स्ट्रीट लाइट को लेकर लापरवाही

एक तरफ खुले तार की वजह से लोगों की जान पर बन आई है. वहीं दूसरी तरफ सिलतरा में प्रशासन और निजी संस्थानों की लापरवाही दुर्घटना को न्योता दे रही है. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस 2 में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है, जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है. इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्ट्रीट लाइट, पानी सप्लाई और सड़क रखरखाव का काम इस्पात भूमि लिमिटेड के हाथों में है, लेकिन रखरखाव के अभाव में लंबे समय से लाइटें बंद हैं. सोंडरा चौक से महिंद्रा चौक, अग्रवाल चौक से मुरेठी मार्ग सहित सभी मुख्य मार्गों पर खंभों में लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details