छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब बुजुर्गों को पेंशन और मजदूरी के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

जिला पंचायत रायपुर ने बुजुर्ग और असहाय लोगों को देखते हुए उनके पेंशन की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा दी है.

बुजुर्गों को पेंशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंको के चक्कर

By

Published : Oct 2, 2019, 1:42 PM IST

रायपुर: जिला पंचायत रायपुर पेंशन और मजदूरी का भुगतान बैंक सखियों के माध्यम से करने जा रही है. इसी कड़ी में ट्रायल के रूप में इसकी शुरुआत कुछ ग्राम पंचायतों में शुरू की जाएगी. भुगतान करने के साथ ही बैंक संबंधी सभी जानकारी सखी उन्हें घर बैठे पहुंचाएगी.

जिला पंचायत रायपुर के सीईओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि खाते में राशि आने के बाद भी लोगों तक पैसा पहुंचने में लगभग सप्ताहभर का समय लग जाता है, जिससे राहत देने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की जा रही है. प्रयोग के तौर पर शुरू हो रहे इस कार्य के लिए जिला पंचायत के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी के रूप में नियुक्त किया गया है.

25 ग्राम पंचायतों में की शुरुआत
सीईओ ने बताया कि पहले ये सेवा आरंग विकासखंड की 25 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी. बैंक सखी बुजुर्ग दिव्यांग और अक्षम लोगों के घर पहुंचकर उन्हें पेंशन की राशि प्रदान करेंगी.

50 महिलाएं करेंगी बैंक सखी का काम
बता दें कि प्रदेश में 604 और रायपुर में लगभग 50 महिलाएं बैंक सखी के रूप में सेवाएं दे रही हैं. इसी तरह से 16 सौ अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. बैंक सखी गांव-गांव जाकर बैंकिंग सेवाएं देंगी. बैंक सखी एंड्राइड मोबाइल सिम कार्ड और बायोमेट्रिक डिवाइस के साथ गांव-गांव जाकर मोबाइल बैंकिंग यूनिट के रूप में सेवाएं देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details