रायपुर: जिला पंचायत रायपुर पेंशन और मजदूरी का भुगतान बैंक सखियों के माध्यम से करने जा रही है. इसी कड़ी में ट्रायल के रूप में इसकी शुरुआत कुछ ग्राम पंचायतों में शुरू की जाएगी. भुगतान करने के साथ ही बैंक संबंधी सभी जानकारी सखी उन्हें घर बैठे पहुंचाएगी.
जिला पंचायत रायपुर के सीईओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि खाते में राशि आने के बाद भी लोगों तक पैसा पहुंचने में लगभग सप्ताहभर का समय लग जाता है, जिससे राहत देने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की जा रही है. प्रयोग के तौर पर शुरू हो रहे इस कार्य के लिए जिला पंचायत के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी के रूप में नियुक्त किया गया है.