छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Trough और Cyclone का कुछ स्थानों पर असर, आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

रायपुर में रात के तापमान में भी 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चक्रवात और द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Effect of Trough and Cyclone
आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

By

Published : Nov 13, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:49 AM IST

रायपुर: पिछले 2 दिनों से राजधानी समेत प्रदेश का मौसम बदला हुआ है और ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हैं. बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो रही है. रायपुर में भी शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे. जबकि रात के तापमान में भी 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. चक्रवात और द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

Petrol Diesel Price: जानिए आज कितने बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा!

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु में स्थित निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तटीय उड़ीसा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना जताई है.

प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 20.6 रायपुर माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 29.8 न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details