छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आज से नौतपा का असर, दंतेवाड़ा में तापमान 40 के पार - रायपुर में अधिकतम तापमान के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में नौतपा की शुरुआत हो गई है. नौतपा का असर 2 जून तक रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ने के कारण सूर्य की तपिश ज्यादा रहती है और गर्मी भी खूब पड़ती है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई है.

Chhattisgarh weather
छत्तीसगढ़ मौसम

By

Published : May 25, 2022, 11:00 AM IST

रायपुर:आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है. नौतपा का असर 2 जून तक रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ने के कारण सूर्य की तपिश ज्यादा रहती है और गर्मी भी खूब पड़ती है, लेकिन इस बार नौतपा के दौरान गर्मी कम पड़ने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बनने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी गर्मी दिखेगा नौतपा का असर

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर झारखंड और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बनने की संभावना है.

प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.

क्या है नौतपा:गर्मी में नौतपा हर साल आता है. नौतपा 25 मई दिन बुधवार से शुरू होकर 2 जून दिन गुरुवार तक रहेगा. मान्यता है कि नौतपा के 9 दिन सूर्य देव प्रचंड स्वरूप में रहते हैं. इस दौरान सूर्य भगवान रोहिणी नक्षत्र में आते हैं और भीषण गर्मी का एहसास होता है. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. 14 दिनों के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं, लेकिन शुरुआत के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details