रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से इस बार रमजान के पवित्र महीने में की जाने वाली विशेष नमाज घर से ही ऑनलाइन अदा करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही एलान किया गया है कि इस बार लाउडस्पीकर पर सिर्फ डेढ़ मिनट की अजान की जा सकेगी.
रमजान में दिखेगा लॉकडाउन का असर सुबह सेहरी और शाम को इफ्तार के वक्त मात्र 5 सेकंड के लिए ही सायरन बजाया जा सकेगा. इसके लिए मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग समाज को जागरूक करने में लगे हैं. रमजान के दौरान लॉकडाउन रहेगा इसलिए अपील की गई है कि कोई भी मस्जिद न जाएं और घर पर ही रहकर नमाज पढें.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि, '25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने वाले लोग रोजा के सभी नियमों का पालन घर पर ही करें. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन रमजान महीने में भी किया जाना जरूरी है. अपने आसपास सफाई रखें, शारीरिक दूरी का पालन करें और महामारी खत्म होने की दुआ करें.'
कम आवाज में करें सायरन का इस्तेमाल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'लाउडस्पीकर के जरिए धीमी आवाज में सभी वक्त की अजान के बाद ऐलान किया जाए कि सभी मोमिन अपने घरों पर ही नमाज अदा करें. अजान और ऐलान की अवधि डेढ़ मिनट से अधिक ना हो जिन मुस्लिम इलाकों में सायरन की व्यवस्था है. वहां सेहरी इफ्तार के वक्त 5 सेकंड के लिए ही कम आवाज में सायरन का इस्तेमाल करें, भीड़ से बचे और मास्क का उपयोग करें'.