छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में हनुमान जयंती पर दिखा लॉकडाउन का असर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछली बार की तरह इस बार हनुमान जयंती फीकी रही. इस बार भी लोगों ने अपने घरों में ही हनुमान जन्मोत्सव मनाया. वहीं सीमित संख्या में कुछ मंदिरों में हवन का कार्यक्रम किया गया.

effect of lockdown on hanuman jayanti
सीमित संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

By

Published : Apr 27, 2021, 5:46 PM IST

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन का असर सभी त्योहारों पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन ने सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. मंगलवार को हनुमान जयंती पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. कई मंदिरों में ताले लटके मिले और कुछ जगहों पर सादगी पूर्ण तरीके से भक्तों की कम संख्या के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भक्तों ने सुख शांति के लिए हवन किया. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार हनुमान जयंती पर किसी तरह का भव्य आयोजन नहीं किया गया.

सीमित संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

इस बार सभी भक्तों ने अपने घरों में ही हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया. कोरोना के पहले हनुमान जी का जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया जाता था. इस दौरान जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल महामारी को देखते हुए किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

रायपुर में जिंदगी की डोर थामने के लिए 24 घंटे काम कर रहा मेडिकल स्टाफ

हनुमान चालीसा वरदान

आज के वर्तमान युग में खासकर कोरोना काल में श्री हनुमान चालीसा एक वरदान है. हनुमान जयंती के अवसर पर आज आप सभी हनुमान जी की पूजा करें और बजरंगबली से संसार को इस महामारी से उबारने की प्रार्थना करें.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 हजार 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं अब तक कुल 6 लाख 67 हजार 446 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अब तक 5 लाख 38 हजार 558 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं 4 लाख 18 हजार 206 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेश में हैं. प्रदेश में अब कुल 1 लाख 21 हजार 352 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 7 हजार 536 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details