छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Earthquake tremors: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग - नोएडा के कई इलाकों में लोग सड़क पर निकले

एक बार फिर दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भूकंप के सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए हैं. Strong tremors of earthquake in Delhi

Earthquake tremors in north india
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप

By

Published : Mar 21, 2023, 11:26 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:58 PM IST

नोएडा की तस्वीरें

दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक बार फिर धरती कांपी. दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके आए. दिल्ली में भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे. आस पास के पार्क और गार्डन में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भूकंप के झटकों को लेकर अभी भी लोग खौफजदा हैं.

नोएडा के कई इलाकों में लोग सड़क पर निकले: नोएडा के सेक्टर 22 समेत कई रिहायशी इलाकों में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल आए. ऊंची ऊंची इमारतों से बाहर निकलकर अब भी लोग पार्क में रुके हुए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए एक महिला ने बताया कि "हमारी बिल्डिंग से बहुत से लोग बाहर निकल आए और पार्कों की ओर खुले क्षेत्र में जाने लगे."

पंजाब में भी भूकंप से दहशत: पंजाब के अमृतसर में लोगों ने बताया कि "वह खाना खाकर आराम कर रहे थे. तभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ऐसे में सब लोग अपने घर से बाहर गली में आ गए. भूकंप के झटके काफी तेज थे. जिसकी वजह से हम डर गए."

पंजाब के अमृतसर का हाल

ये भी पढ़ें: Earthquake : दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

जम्मू-कश्मीर में ऐसा रहा हाल: जम्मू के कटरा में एक गेस्ट हाउस और होटल के मालिक ने बताया कि"भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए और सभी भक्त बाहर निकल आए. मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कोई जनहानि नहीं हुई और वे अपने होटलों में लौट रहे हैं"

भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी धरती कांपी है. अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 से ज्यादा दर्ज की गई है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details