दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक बार फिर धरती कांपी. दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके आए. दिल्ली में भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे. आस पास के पार्क और गार्डन में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भूकंप के झटकों को लेकर अभी भी लोग खौफजदा हैं.
नोएडा के कई इलाकों में लोग सड़क पर निकले: नोएडा के सेक्टर 22 समेत कई रिहायशी इलाकों में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल आए. ऊंची ऊंची इमारतों से बाहर निकलकर अब भी लोग पार्क में रुके हुए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए एक महिला ने बताया कि "हमारी बिल्डिंग से बहुत से लोग बाहर निकल आए और पार्कों की ओर खुले क्षेत्र में जाने लगे."
पंजाब में भी भूकंप से दहशत: पंजाब के अमृतसर में लोगों ने बताया कि "वह खाना खाकर आराम कर रहे थे. तभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ऐसे में सब लोग अपने घर से बाहर गली में आ गए. भूकंप के झटके काफी तेज थे. जिसकी वजह से हम डर गए."