रायपुर: कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से रायपुर जिले में 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पूरे जिले को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस अवधि में जिले की सीमाएं बंद रहेंगी. बेहद जरूरी कार्यों से जिले में आने-जाने वाले लोगों के लिए लॉकडाउन ई-पास की व्यवस्था की गई है.
अमित जोगी ने किए छत्तीसगढ़ सरकार से ये 4 सवाल
मोबाइल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर प्रणव सिंह ने बताया कि लॉकडाउन ई-पास बनाने का एप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. यह मोबाइल एप epass.cgcovid19.in है. ये एप प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रयड फोन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस APP से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जो व्यक्ति ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहे हैं, उनका टिकट ही ई-पास रहेगा. जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास है.