छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन रद्द, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रूट रहेगा प्रभावित

रेलवे के मुताबिक 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया जायेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन को 1 दिसम्बर, से 28 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है.

train canceled
ट्रेन रद्द

By

Published : Dec 1, 2021, 1:23 PM IST

रायपुर: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ती है. सुबह घाना कोहरा होने की वजह से ट्रेनों को चलने में और फ्लाइट को लैंड करने में कई दिक्कत होती है. जिसको देखते हुए नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 01 दिसम्बर से 28 फरवरी, 2022 तक घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया जायेगा. इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन को दिनांक 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है.

कुछ इस प्रकार है रद्द ट्रेन की सूची

•ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को दिसम्बर माह में दिनांक 01,03,05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 एवं 31 दिसम्बर, 2021 को रद्द रहेगी.

जनवरी माह में दिनांक 02,05,07,09,12,14,16,19,21,23,26,28 एवं 30 जनवरी, 2022 को रद्द रहेगी.


फरवरी माह में दिनांक 02,04,06,09,11,13,16,18,20,23,25 एवं 27 फरवरी, 2022 को रद्द रहेगी ।

• 15160 दुर्ग-छपरा ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को दिसम्बर माह में दिनांक 02,04,06,09,11,13,16,18,20,23,25,27 एवं 30 दिसम्बर, 2021 को रद्द रहेगी.

जनवरी माह में दिनांक 01,03,06,08,10,13,15,17,20,22,24,27,29 एवं 31 जनवरी, 2022 को रद्द रहेगी.

फरवरी माह में दिनांक 03,05,07,10,12,14,17,19,21,24,26 एवं 28 फरवरी, 2022 को रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details