रायपुर :कोरोना काल में शादी के तौर तरीकों में बदलाव देखने को मिला है. शहर हो या गांव दोनों ही जगह इसका असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन में लोगों को शादी की अनुमति शासन ने दी है, लेकिन उसके पीछे कुछ कंडीशन भी रखे गए हैं. इनका पालन करते हुए लोग शादी-ब्याह कर रहे हैं. अभनपुर (abhanpur) के गांव में लॉकडाउन के दौरान अनोखी शादी (Abhanpur unique Marriage) देखने को मिली. इस शादी में मेहमानों को पकवान भी कुछ हटकर परोसे गए. साहू परिवार की शादी में दीवार पर लोगों को जागरूक करने के संदेश भी लिखे गए.
गांवों में शादी के दिनों में अक्सर देखा गया है कि घर पर शादी हो तो दीवार पर शुभकामनाएं, स्वागतम, दूल्हा -दुल्हन के नाम लिखने और फूलों की पेंटिंग बनाई जाती है. पिपरौद गांव के आश्रित गांव बजरंगपुर (Bajrangpur) में दीवार पर लिखा गया था 'लॉकडाउन के मया' जहां दूल्हे का नाम दीपेश साहू के नीचे सैनिटाइजर और दुल्हन का नाम वीणा साहू के नीचे मास्क लिखा हुआ था. परिवार ने बारात का स्वागत गर्म पानी से किया गया. कोरोना का ख्याल रखते हुए काढ़ा भी पिलाया गया. वर और वधु पक्ष के 10 लोग ही शादी में उपस्थित थे. सभी को समय-समय पर गर्म पानी दिया जा रहा था. मेहमानों के हाथ बार-बार सैनिटाइज कराए जा रहे थे.
बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि नई साइकिल दिलाने को मजबूर हो गए SP साहब