रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया गया है. ये सभी वे अफसर हैं, जो हाल में टीआई से प्रमोशन होकर डीएसपी बने हैं. इन सभी के लिए अब नवीन पदस्थापना जारी की गई है.
कांकेर, कबीरधाम और जांजगीर के डीएसपी का ट्रांसफर: लीलाशंकर कश्यप का ट्रांसफर जांजगीर से दुर्ग किया गया है. गोपाल कुमार वैश्य का ट्रांसफर कबीरधाम से गरियाबंद हुआ है. शेर सिंह बंदे को गरियाबंद से कबीरधाम भेजा गया है. डेहराराम टंडन को कांकेर से बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है.
दुर्ग, धमतरी, रायगढ़ और रायपुर के डीएसपी का ट्रांसफर: कृष्णकांत बाजपेयी को दुर्ग से धमतरी, मोहसिन खान को धमतरी से कांकेर भेजा गया है. वहीं सुशांतो बनर्जी को रायगढ़ से रायपुर ट्रांसफर किया गया है. कौशिल्या साहू को बिलासपुर से बेमेतरा भेजा गया है. इफ्फत आरा खैरानी को रायपुर से खैरागढ़ छुईखदान गंडई भेजा गया है. वहीं यदुमणी सिदार को दंतेवाड़ा से ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:ips transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस और प्रशासनिक विभाग में सर्जरी, जानिए किन अधिकारियों का बढ़ा कद !
8 फरवरी को ही 4 IPS अफसरों का हुआ था तबादला: छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 फरवरी को ही 4 IPS अफसरों का भी तबादला किया था. जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी बदले गए. साथ ही पारुल माथुर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सरगुजा रेंज का उप महानिरीक्षक बनाया गया. बीते कल ही गृह विभाग ने यह तबादला आदेश जारी किया. इसके अलावा बघेल सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी भी की है.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी निरंजन दास जताया भरोसा:भूपेश बघेल सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी निरंजन दास पर दोबारा भरोसा जताया है. उन्हें दोबारा आबकारी विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वह 31 जनवरी 2023 को रिटायर हुए थे, जिसके बाद उन्हें संविदा पर नियुक्ति दी गई. साथ ही आईएएस निरंजन दास को नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंघ संचालक और स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन का एमडी भी बनाया गया.