छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: साढ़े 5 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - ऑपरेशन क्लीन

ऑपरेशन क्लीन के तहत रायपुर पुलिस ने साढ़े 5 लाख रुपये की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

drug smuggler arrested
ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 3:23 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में अभी भी ड्रग्स माफिया सक्रिय है. पुलिस की ओर से बीच-बीच में कार्रवाई कर ड्रग्स माफिया पर लगाम लगाने के कोशिश की जाती है, लेकिन एक बार फिर ड्रग्स माफिया राजधानी में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है. वहीं पुलिस ने भी नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार की रात राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में लाखों रुपये के चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

बुधवार की रात आजाद चौक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रंजीत करीब 5 लाख पचास हजार के चरस के साथ ग्राहकों की तलाश कर रहा है. वह कबीर नगर क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में टीम लगाकर क्षेत्र में घेराबंदी की गई. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

गरियाबंद: 12 नग हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

53 ग्राम चरस बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से 53 ग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार और मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ड्रग्स माफिया के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details