रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर किसानों को सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर कृषि कानून के मसले पर खुलकर बात की है. किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 9 हजार करोड़ किसानों के खाते में सीधे 18000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर है. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण को बीजेपी नेताओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों के किसानों से बात की है. किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन के सुविधा दी जा रही है. किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 6000 रुपए की राशि पहुंचाई जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान चर्चा के लिए आएं, सरकार की सोच स्पष्ट है. मंडी खत्म नहीं की जा रही है, बल्कि मंडी को और मजबूत किया जा रहा है. इसके साथ ही मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी भी खत्म नहीं की जा रही है. किसानों को विपक्षी पार्टियां गलत तरीके से भड़का रही है.
पढ़ें :SPECIAL: आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में अफसरों के लिए भिड़ गए वर्तमान और पूर्व सीएम ?
कई मुद्दों पर रखी राय
इसके अलावा कृषि कानून को लेकर भी जारी आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने खुलकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि कानून को लेकर किसानों को बरगला रही है. बंगाल में लेफ्ट और ममता सरकार के अलावा पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस, शरद पवार समेत कई अन्य विपक्षी नेता रहे. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर राय रखी है.
कांग्रेस ने सत्ता में रहते क्या किया : रमनपीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को देश की जनता नकार चुकी है. वह आज किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. कुछ लोग किसानों और सरकार की चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. राजनीतिक दल सिर्फ चर्चा में आने के लिए इस तरह के इवेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पंचायत चुनाव हुए हैं. उनमें अधिकतर किसानों ने वोट दिया. आंदोलन चलाने वाले दलों को पहले ही नकारा जा चुका है. जितने लोग आंदोलन चला रहे हैं. बीजेपी ने गांव के किसान के काम को आसान करने की कोशिश की है. आज किसानों के लिए जो आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहते हुए क्या किया है. वह हर किसी को पता है.