रायपुर: बस्तर के किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने एक बार फिर ‘अखिल भारतीय किसान महासंघ’ (AIFA) के राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी संभाल ली है. किसानों की मांगों और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए देशभर के कृषक संगठनों का लगातार दबाव था, जिसके आधार पर राजाराम त्रिपाठी ने राष्ट्रीय संयोजक का पद ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि जनवरी माह में ही उन्होंने आईफा में शामिल कुछ किसान नेताओं पर निजी स्वार्थ का आरोप लगाते हुए इस संस्था की उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन एक बार फिर उन्होंने किसान संगठनों से मिले सहयोग के भरोसे इस जिम्मेदारी को संभाल लिया है.
भारतीय खाद्य और कृषि परिषद् के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान ने डॉ. त्रिपाठी के फिर एक बार आईफा के राष्ट्रीय संयोजक का पद संभालने का स्वागत करते हुए कहा कि 'वर्तमान में देश प्रतिकूल माहौल से गुजर रहा है. ऐसे में सरकार और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए डॉ. त्रिपाठी जैसे किसान नेता की कमी महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि अब जबकि उन्होंने फिर से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है, तो यह किसानों और भारतीय कृषि के लिए एक अच्छी खबर है.