रायपुर :अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार. यह गीत बहुमुखी प्रतिभा के धनी, साहित्यकार और भाषाविद् डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा ने लिखी थी. 4 नवम्बर को डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की जन्मजयंती है. उनका जन्म सेवाग्राम वर्धा में 4 नवंबर 1939 को हुआ और 8 सितंबर 1979 को उनका रायपुर में निधन हुआ.
डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा वैसे तो छत्तीसगढ़ी भाषा के जाने-माने कवि थे. वे हिन्दी साहित्य के गहन अध्येता होने के साथ ही, कुशल वक्ता, गंभीर प्राध्यापक, भाषाविद् और संगीत मर्मज्ञ गायक भी थे. उनके बड़े भाई ब्रम्हलीन स्वामी आत्मानंद का प्रभाव उनके जीवन पर बहुत अधिक पड़ा था.
कई स्वछंदवाद ग्रंथ भी लिखे
उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य में कार्य किया. वे कवि, नाटककार, उपन्यासकार, कथाकार, समीक्षक और भाषाविद भी थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ''अपूर्वा'' की रचना भी की. इसके अलावा ''सुबह की तलाश (हिन्दी उपन्यास)'' छत्तीसगढ़ी भाषा का उद्विकास, हिन्दी स्वछंदवाद प्रयोगवादी, नयी कविता सिद्धांत और सृजन हिन्दी नव स्वछंदवाद जैसे ग्रंथ भी लिखे.