रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. अजीत जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे राजधानी के निजी अस्पताल में 9 मई से भर्ती थे, लेकिन 29 मई को जोगी जिंदगी की जंग हार गए. उनके निधन से राजनीतिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अजीत जोगी के निधन पर जताया शोक - चरणदास महंत अजीत जोगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया है. जोगी का 9 मई से रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन 29 मई को जोगी जिंदगी की जंग हार गए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
जननेता अजीत जोगी के निधन से शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया है.