रायपुर : नवरात्रि के नौ दिनों में माता अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए धरती पर आती हैं.मंदिरों से लेकर प्रसिद्ध सिद्ध पीठों पर माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. लोग नौ दिनों तक व्रत और अनुष्ठान करके माता रानी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.इन नौ दिनों में भक्त माता की भक्ति में लीन होकर पूजा पाठ में डूबे रहते हैं.लेकिन श्रद्धालुओं को इन नौ दिनों में ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनसे माता रुष्ठ हो.
Dont Do These Things On Navratri 2023 : नवरात्रि के नौ दिनों में ना करें ये काम,वरना माता हो जाएंगी नाराज - नवरात्रि
Dont Do These Things On Navratri 2023 नवरात्रि के नौ दिनों में माता के भक्त कृपा पाने के लिए कई तरह के कोशिश करते हैं.लेकिन इन नौ दिनों में कुछ चीजों को करने से माता रूठ जाती हैं. आईए जानते हैं कि हमें माता की भक्ति के दौरान नौ दिनों में क्या नहीं करना चाहिए. Navratri 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 17, 2023, 8:17 AM IST
|Updated : Oct 17, 2023, 2:45 PM IST
नवरात्रि के नौ दिनों में क्या ना करें ? :नवरात्रि के नौ दिन काफी खास होते हैं. क्योंकि इन नौ दिनों में आप अपने बिगड़े काम बना सकते हैं. इन नौ दिनों में माता की भक्ति के साथ-साथ कुछ जरूरी चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि माता की पूजा में किसी भी तरह का विध्न पैदा ना हो.नौ दिनों में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें वर्जित माना गया है.इन कामों को करने से माता आप से नाराज हो सकती हैं.
- नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान ब्रह्मचर्य व्रत का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.
- नौ दिनों में मन को शांत रखते हुए क्रोध नहीं करना चाहिए.
- नवरात्रि के दौरान किसी भी महिला या कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए.
- नौ दिनों में छोटे बच्चों पर भी क्रोध नहीं करना चाहिए.
- नौ दिनों में सात्विक चीजों का सेवन करना चाहिए.
- शराब, गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, लहसुन प्याज और मांस मछली का सेवन नहीं करना चाहिए.
- नवरात्रि के नौ दिनों में फलाहार का व्रत करने के दौरान दिन भर कुछ ना खाएं.एकाहार करें. नहीं तो व्रत का फल नहीं मिलता.
- जिनका स्वास्थ्य खराब हो उन्हें नवरात्रि के व्रत नहीं रखना चाहिए.
- नवरात्रि का 9 दिनों का उपवास अगर रखते हैं, तो बीच में उपवास को तोड़ना नहीं चाहिए
- यदि कोई साधक या भक्त किसी गंभीर समस्या या बीमारी से ग्रस्त है, तो मां दुर्गा से क्षमा मांग कर अपना व्रत तोड़ सकते हैं.
- बिना किसी कारण नवरात्रि के व्रत को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसे में मां की कृपा नहीं मिलती.