रायपुर: अनुमान के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े इस दौरान बढ़ गए हैं. ऐसा नहीं है कि पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद नहीं होता था लेकिन उस समय पति-पत्नी अपने-अपने काम को लेकर ज्यादा बिजी रहते थे जिससे किसी भी बात को तूल दिए बिना खत्म कर दिया जाता था, लेकिन अभी लॉकडाउन के कारण पति-पत्नी ज्यादातर घरों में ही रह रहे है जिससे इनके बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा
राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ने लगे है, पिछले डेढ़ महीने में 100 महिलाओं ने घरेलू हिंसा की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस की तरफ से जारी सोशल प्लेटफॉर्म में ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई है, सामान्य दिनों में घरेलू हिंसा के 1 दिन में लगभग 10 से 15 मामले दर्ज होते थे लेकिन लॉकडाउन में 10 दिनों में करीब 500 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई.
रायपुर: लॉकडाउन में पुरुष भी हो रहे घरेलू हिंसा के शिकार
चुप्पी तोड़ अभियान में रिकॉर्ड शिकायतें दर्ज
दरअसल लॉकडाउन के दौरान 29 अप्रैल को पुलिस ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुप्पी तोड़ अभियान की शुरुआत की जिसके अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों ही इसमें घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है. 29 अप्रैल से लेकर 7 मई तक पुलिस के पास महिला और पुरुष संबंधी घरेलू हिंसा के कुल 484 मामले दर्ज किए गए जिसमें महिलाओं की तरफ से 430 मामले दर्ज कराए गए और करीब 54 पुरुषों ने भी इस एप में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 444 मामलों को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से सुलझाया और 40 मामलों में काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच की गलतफहमी दूर की.
योग के साथ एकस्ट्रा एक्टिविटी मिटाएगा तनाव
घरेलू हिंसा को लेकर मनोरोग चिकित्सक का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर पुरुष और महिलाएं घर में रह रहे है जिससे उनमें फ्रस्ट्रेशन और अन्य कारणों से चिड़चिड़ापन बढ़ने लगा है, डॉक्टर ऐसे समय में योग करने और कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करने की सलाह दे रहे हैं