रायपुर : बजरंगबली के अनेकों नाम है. हनुमान की पूजा करने वाले को कभी किसी भी परेशानी में हिम्मत नहीं हारते. यही वजह है कि हनुमान अपने भक्तों पर कृपा बरसाने में जरा भी देरी नहीं करते. मन में किसी प्रकार का भय हो तो आप, हनुमान चालीसा का पाठ करके दूर कर सकते हैं. इस माह हनुमान जयंती है.इसलिए आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छा वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वैसे तो हनुमानजी के पूजन में वंदन , तुलसी माला, सिंदूर, चमेली का तेल और मीठे का प्रसाद चढ़ाया जाता है. लेकिन विशेष पूजन में श्रद्धालुओं को मनचाहा फल मिलता है.
कैसे करें हनुमान जी का विशेष पूजन :हनुमान जयंती के अवसर पर अलग-अलग विधान से पूजन करना लाभकारी है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडित शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि " हनुमान जयंती में अलग-अलग राशि के लोगों को अलग-अलग मंत्रों का जाप करना चाहिए. ताकि राशि के मुताबिक पूजन का फल पा सकें. यदि किसी अविवाहित स्त्री जिसे मनचाहा वर चाहिए. उसे हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का सिंदूर माता सीता के चरणों में अर्पण करना चाहिए.''