रायपुर: 14 सालों के वनवास के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इसे लेकर देशभर के साथ ही भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी बेहद उत्साह के साथ दीप पर्व मनाया जा रहा है. माता कौशल्या के जन्म भूमि दक्षिण कौशल छत्तीसगढ़ में मां कौशल्या मंदिर में विशेष दीप पर्व का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर के दूधाधारी मठ में मां कौशल्या मंदिर प्रांगण के लिए विशेष तौर पर गोबर से बने दिए जलाए जा रहे हैं. दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास गोबर से बने हुए दीयों को प्रज्जवलित करेंगे.
दरअसल छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी स्थित मां कौशल्या मंदिर प्रांगण में दिवाली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ो के प्रतीक के रूप में 36 सौ दीये जलाए जाएंगे. इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने निवास में दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास को प्रतीक के रूप में 36 दियों का दान दिया है. दूधाधारी मठ में गोबर से बने हुए दीये को लेकर तैयारी की गई है. न केवल दूधाधारी मठ में बल्कि मां कौशल्या मंदिर में भी गोबर से बने हुए दीये जलाए जा रहे हैं.