छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली में 3636 दीपों से जगमगाया चंदखुरी स्थित माता कौशल्या का मंदिर

चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में 3636 दीये जलाए गए हैं. इसके पीछे छत्तीसगढ़ के छत्तीस गढ़ों की परिकल्पना भी है. प्रत्येक गढ़ के प्रतिनिधित्व के तौर पर 101 दीये जलाए गए हैं.

Diwali celebrated at Mata Kaushalya temple
3636 दीपों से जगमगाया चंदखुरी स्थित माता कौशल्या का मंदिर

By

Published : Nov 15, 2020, 2:22 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 9:41 AM IST

रायपुर: देशभर में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक ओर राम की जन्मभूमि अयोध्या प्रकाश और दीयों से जगमग रही है, तो वहीं दूसरी ओर राम के ननिहाल चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर में 3636 दीये जलाकर दिवाली का पर्व मनाया गया. राज्य स्थापना दिवस के बाद पहली बार ऐसा मौका था जब चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर में उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया गया.

कौशल्या मंदिर प्रांगण में जलाए गए 3636 दीये

हमार राम समिति के संयोजक मंडल में शामिल आरपी सिंह ने बताया कि 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाई जाती है. इस पावन अवसर पर चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में 3636 दीये जलाए गए हैं. इसके पीछे छत्तीसगढ़ के छत्तीस गढ़ों की परिकल्पना भी है. प्रत्येक गढ़ के प्रतिनिधित्व के तौर पर 101 दिए जलाए गए हैं.

पढ़ें:रायपुर: राजधानी में बडे़ धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, बड़े और बच्चों में खासा उत्साह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए 36 दीप

दिवाली में 3636 दीप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता कौशल्या के मंदिर में 36 दीयों का दान किया. दिवाली के मौके पर माता कौशल्या के मंदिर पहुंचकर हमार राम समिति के संयोजक महंत रामसुंदर दास, आरपी सिंह, विनोद तिवारी ने पूजा अर्चना की और उसके बाद पूरे परिसर में दीप जलाए गए.

राम वन गमन पथ का निर्माण

जगमगाया चंदखुरी स्थित माता कौशल्या का मंदिर

छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ का निर्माण करने जा रही है. रायपुर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर चंदखुरी में स्थित माता कौशल्या के मंदिर को विकसित किया जाएगा. जिसमें मंदिर के आस-पास सुंदरीकरण किया जाएगा. सरकार ने इस मंदिर के 26 एकड़ के परिसर को नए सिरे से सजाने का काम शुरू किया है. इसके लिए 17 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. 1 दिन पूर्व ही मुख्य सचिव आरपी मंडल चंदखुरी गए थे. साथ ही वहां के कार्य की समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और हमर राम समिति के संयोजक महंत रामसुंदर दास ने बताया हमर राम समिति दिवाली के पावन अवसर पर माता कौशल्या के जन्म भूमि चंदखुरी में 3636 दीये प्रज्जवलित किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतीक स्वरूप गाय के गोबर से बने 36 दीप भेंट किए थे.

Last Updated : Nov 15, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details