रायपुरः राजधानी रायपुर के मायाराम शासकीय स्कूल में शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया. जहां छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक नृत्य और लोकगीतों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. एक दिवसीय इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने हिस्सा लिया.
राजधानी में गूंजी मांदर के थाप पर छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की धुन
रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया. जहां छत्तीसगढ़ के लोकगीतों को प्रस्तुत किया गया.
युवा उत्सव का आयोजन
इस कार्यक्रम में लगभग 450 कलाकारों ने अपनी कला के रंग बिखेरते दिखाई दिए. कार्यक्रम में 15 साल से लेकर 50 साल तक के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ नाच और गाने की प्रस्तुती मंच पर दिए. इस आयोजन में चयनित ग्रुप को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की कला प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा.
Last Updated : Dec 8, 2019, 9:09 AM IST