रायपुर:समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को टोकन मिलने की शुरुआत हो चुकी है. टोकन से धान खरीदी की अवधि 1 हफ्ते तय की गई है. जिस तारीख का टोकन किसान को दिया गया है. उससे एक हफ्ते के अंदर किसान को अपना धान बेचना होगा. यदि निर्धारित तारीख में किसान धान नहीं बेच पाता है तो उसे दोबारा टोकन दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी.
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा टोकन
टोकन लेने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है. रायपुर में हल्की बूंदा बांदी के बीच किसान अपना टोकन लेने पहुंच रहे है. टोकन समय निर्धारित होने के कारण टोकन सेंटर में भारी भीड़ लगी हुई है.
1 सप्ताह वैध होगा टोकन
धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू हो गया है. टोकन 1 हफ्ते के लिए वैध रहेगा. निर्धारित तिथि तक धान नहीं बेचने वाले किसानों को नया टोकन देने की व्यवस्था भी की गई है.