रायपुर: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाने-पीने की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की ओर से लोगों को राशन पहुंचाया गया है.
रायपुर: नगर निगम ने कई वार्डों में जरूरतमंदों को बांटा राशन - रायपुर न्यूज
नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के कई वार्डों में राशन बांटा है, ताकि जरूरतमंदों को भोजन की कोई दिक्कत नहीं हो.
अनाज वितरण
एजाज ढेबर ने जोन क्रमांक 1 के वार्ड 4, 5, 6, 15, 16, 17, 18, 26 के गरीब रहवासियों को अनाज का वितरण किया है. इस दौरान महापौर ने जोन आयुक्त को निर्देश भी दिया है कि कोई भी गरीब और जरूरतमंद भूखा ना रहे, यह सुनिश्चित हो.
बता दें कि आने वाले दिनों में भी शहर के जरूरतमन्दों तक निगम राशन पहुंचाएगा, ताकि लोगों को अनाज की दिक्कत नहीं हो.
Last Updated : Apr 3, 2020, 10:46 AM IST