छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी एसडीओ के बीच विवाद

कृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी एसडीओ के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया है. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. प्रभारी एसडीओ में कृषि विभाग धनंजय सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. इधर, कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने एसडीओ धनंजय सोनी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

raipur news
कृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी एसडीओ के बीच विवाद

By

Published : Feb 13, 2021, 6:01 PM IST

कोरियाःकृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी एसडीओ का आपसी विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पैसे को लेकर हुए विवाद में दोनों अधिकारी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दोनों पक्षों ने मनेंद्रगढ़ थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने केस में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है.

कृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी एसडीओ के बीच विवाद

शराब के नशे में कृषी अधिकारी ने कहा अपशब्द

प्रभारी एसडीओ कृषि विभाग धनंजय सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. एसडीओ ने कहा कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे शराब के नशे में कार्यालय आकर अपशब्द कहा है. एसडीओ ने बताया कि उसके मना करने पर विपिन दुबे जोर-जोर से गालियां देने लगा. इसके बाद जब कार्यालय के चपरासी ने उसे ऑफिस से बाहर निकालना चाहा तो वो बार बार ऑफिस के अंदर घुसकर गालियां दे रहा था. उन्होंने बताया कि एसडीएम को इसकी जानकरी देने के लिए दो बार फोन लगाया गया, लेकिन मैडम ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उन्होंने उपसंचालक कोरिया को इसकी जानकारी दी.

एसडीएम कार्यालय पहुंचे प्रभारी एसडीओ

धनंजय सोनी ने कहा, वे खुद एसडीएम कार्यालय भी गये थे, ताकि घटना की जानकारी एसडीएम मैडम को दे सकें. जब वे एसडीएम कार्यालय से वापस लौट रहे थे, उसी वक्त विपिन दुबे ने गाली-गलौज करते हुए उनपर हमला कर दिया. जिससे उनकी कोहनी में चोट आ गई. धनंजय सोनी बताया कि बीच-बचाव में विपिन दुबे की छड़ी छीनकर उसपर प्रहार किया. प्रभारी एसडीओ ने बताया कि विपिन दुबे ने पहले भी कई बार इस तरह का दुर्व्यवहार किया है.

पीएम आवास योजना में 98 हितग्राहियों से धोखाधड़ी

लोन के लिए किया था आवेदन
विपिन दुबे के बयान के मुताबिक उसने बेटे के इलाज के लिए तीन लाख लोन के लिए आवेदन दिया था. इसके लिए वो दोपहर 12 बजे एसडीओ कार्यालय गया था. बाबू मनोज शर्मा ने बताया कि उसने दस्तावेज भेजा दिया था, लेकिन साहब दस्तखत नहीं कर रहे हैं. विपिन दुबे जब धनंजय के पास गया तो उसने उसे कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहते हुए धक्का देकर निकाल दिया. इसके बाद धनंजय, परिहार और सर्वेयर ने उसे डंडे से पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई है.

एसडीओ पर रिश्वत लेने का आरोप

कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने एसडीओ धनंजय सोनी पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है. विपिन दुबे ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए उसने लोन के लिए विभाग में आवेदन दिया है. लोन पर पेपर आगे बढ़ाने के नाम पर एसडीओ सोनी ने 20 हजार रुपये मांगे थे. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी लेने गया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी का कहना है कि अपने बचाव के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है. मारपीट और रिश्वत का आरोप गलत है. विपिन शराब के नशे में ऑफिस आया और अपशब्द का प्रयोग कर कार्यालय का माहौल खराब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details