छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टील उद्योग के लिए रियायती दरें लागू - steel udyogo ke liye riyayti packeg

अधिकतम 1 मेगावाट क्षमता तक के कैपेसिटिव पावर से संचालन करने वाले स्टील उद्योग के लिए राज्य शासन ने रियायती पैकेज लागू किया है.

स्टील उद्योग के लिए रियायती दरें लागू

By

Published : Sep 20, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 10:44 AM IST

रायपुरः प्रदेश में जिन स्टील उद्योग को अधिकतम एक मेगावाट क्षमता तक के कैपेसिटिव बिजली से संचालन किया जा रहा है. उनके लिए राज्य शासन द्वारा रियायती पैकेज लागू किया गया है. इस संबंध में मंत्रालय नया रायपुर से आदेश जारी कर दिया गया है.

स्टील उद्योग के लिए रियायती दरें लागू

आदेश के अनुसार स्टील उद्योगों के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में नोटिस में शामिल टेरिफ के ऊर्जा प्रभार के अनुसार एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक 80 पैसे प्रति यूनिट छूट के लिए रियायती पैकेज लागू किया गया है.

पढ़ेः-महानदी विवाद पर मंत्री ने कहा, जल्द होना चाहिए झगड़े का निपटारा

नई दर 1 अप्रैल 2019 से लागू
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा 1 अप्रैल 2019 से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ता स्टील कंपनियों के लिए नई बिजली की दरों से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. रियायती पैकेज को लागू करने के लिए ऊर्जा प्रभार में छूट की पात्रता निश्चित की गई है. जिसके अनुसार स्टील कंपनी को ऊर्जा दर में छूट प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा उपयोग की गई बिजली के पूरे यूनिट्स को 80 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2019, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details