रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह कहे जाने वाले दिवंगत विजय पांडेय के जीवन पर बायोपिक बनाई जा रही है. बायोपिक में उनके जीवन के संघर्षों को कहानी के रूप में दर्शाया जाएगा. बायोपिक का मुहूर्त शॉट रायपुर के एक होटल में किया गया है.
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह विजय पांडेय पर बनेगी बायोपिक - छत्तीसगढ़ की दूसरी फिल्म घर द्वार
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय विजय पांडेय के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही है. डॉ पुनीत सोनकर के निर्देशन में बनने जा रही बायोपिक में विजय पांडेय के जीवन से जुड़े रोचक जानकारियों और संघर्षों को दिखाया जाएगा.
डायरेक्टर पुनीत सोनकर स्वर्गीय विजय पांडेय के जीवन पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. विजय पांडेय छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह कहे जाते हैं. डॉयरेक्टर पुनीत सोनकर के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में विजय पांडेय के जीवन के संघर्षों को कहानी के रूप में बताया जाएगा. उनके संघर्षों को पर्दे पर उतारने का प्रयास फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है. फिल्म में विजय पांडेय के जीवन से जुड़ी रोचक बातों के बारे में भी दर्शाया जाएगा.
स्वर्गीय विजय पांडेय छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्म के निर्माता रह चुके हैं. उन्होंने साल 1971 में छत्तीसगढ़ की सुपरहिट फिल्म 'घर द्वार' बनाई थी. घर द्वार फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. डॉयरेक्टर पुनीत सोनकर के निर्देशन में बनाई जाने वाली बायोपिक का मुहूर्त शॉट रायपुर के एक होटल में किया गया. इस अवसर पर फिल्म के क्रू मेंबर भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विजय पांडेय के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार से अवार्ड घोषित करने की अपील भी की है.