छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती होगी. व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक साल की वृद्धि की गई है.

Direct recruitment on School Education Department
स्कूल शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती

By

Published : Sep 1, 2020, 8:14 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक साल की बढ़ोतरी कर दी गई है. राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है.

लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन में यह उल्लेख था कि व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक साल तक वैध होगी.

पढ़ें-'बुल्टू' बना बस्तर के बच्चों के लिए वरदान, गांव-गांव पहुंचेगा शिक्षा का 'उजियारा'

कोरोना महामारी से उपजे हालात के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है. इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल की सूची में एक साल की वृद्धि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details