छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः निशुल्क ध्यान शिविर का आयोजन, ध्यान गुरु ने समझाया आध्यात्मिक विज्ञान

रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित छत्तीसगढ़ क्लब में पिरामिड स्पिरिच्युअल सोसायटी द्वारा निशुल्क आनापानसती ध्यान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत के विश्व प्रसिद्ध ध्यान गुरु ब्रह्मर्षि पितामह पत्रीजी पहुंचे. इस शिविर में ध्यान गुरु ने सभी लोगों को ध्यान और योग के बारे में समझाया.

free yoga shivir in raipur

By

Published : Feb 3, 2019, 7:36 PM IST

ब्रह्म ऋषि पत्री ने 1990 में पीएसएसएम की स्थापना की. जिसके बाद से आध्यात्मिक विज्ञान की मौलिकता को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके चार मुख्य लक्षण बताए गए हैं जो इस प्रकार हैं-

  • हर व्यक्ति नियमित ध्यान करें.
  • आध्यात्मिक संत एवं गुरुओं द्वारा बनाए गए मूल्यों को जनमानस को समझाएं.
  • शाकाहार बनते हुए पशु जगत के प्रति दयावान होने का भाव प्रत्येक के भीतर जागृत कराना.
  • ध्यान के लिए पिरामिड मंदिरों का निर्माण करते हुए पिरामिड ऊर्जा का भरपूर उपयोग करना सीखना.

पितामह पत्रीजी ने बताया कि इन चार तत्वों के साथ अपने अंदर ईश्वर दत्त का भाव जागृत करना है. उन्होंने साथ ही साथ पहुंचे सैकड़ों लोगों को प्रेरित करने का काम भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details