छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सदन में सरकार को घेरने विपक्ष ने बनाई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष ने सत्र को बताया छोटा - raipur news

विधानसभा के मानसून सत्र को धरमलाल कौशिक ने छोटा बताया है. उन्होंने कहा है कि 6 दिन में सार्थक चर्चा नहीं हो पाएगी.

धरमलाल कौशिक

By

Published : Jul 2, 2019, 10:18 PM IST

रायपुर : 12 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. 6 दिन तक चलने वाले सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सत्र को काफी छोटा बताते हुए कहा कि, '6 दिन में सार्थक चर्चा नहीं हो पाएगी'.

मानसून सत्र पर बोले धरमलाल कौशिक

दरअसल, 6 दिन तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान विपक्ष विभिन्न विभागों के कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को लेकर सदन में सरकार को घेरने के लिए तैयार है. वहीं राज्य में नक्सल समस्या और अन्य मामलों को लेकर भी सरकार पर कई सवाल दागे जाएंगे.

800 से ज्यादा लगाए गए सवाल
बता दें कि मानसून सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अब तक 800 से ज्यादा सवाल लगाए हैं. इनमें 400 तारांकित और 408 पर अंकित सवाल लगाए गए हैं. नियम के अनुसार सत्र में एक विधायक 1 दिन में 4 साल से ज्यादा सवाल नहीं लगा सकते हैं. इस प्रकार 6 दिन के सत्र में एक विधायक को 24 सवाल लगाने की ही अनुमति होगी

भाजपा विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ कई ज्वलंत मामलों को उठाया जाएगा. वहीं विपक्ष की रणनीति को फेल करने सरकार की ओर से भी जवाब तैयार किए जा रहे हैं. दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान ही राज्य सरकार प्रथम अनुपूरक अनुमान लाएगी, इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से 45 विधेयक लाए जाने की भी चर्चा है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम में संशोधन विधेयक वाणिज्य कर विभाग की ओर से संशोधन विधेयक और भू-राजस्व के मामलों को लेकर विधेयक लाए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details