छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कोई कह देगा बीफ कुपोषण दूर करने के लिए जरूरी है, तो बच्चों को बीफ खिलाएंगे क्या' - VIDHANSABHA

धमरजीत सिंह ने कहा मैं अंडा खाता हूं लेकिन स्कूलों में अंडा देना गलत है. कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि गरीब के घर अंडा आने से खुशी होती है.

जेसीसी विधायक धरमजीत सिंह.

By

Published : Jul 15, 2019, 1:16 PM IST

रायपुर: विधानसभा के मामसून सत्र का दूसरा दिन अंडे पर जमकर उबला. मिड डे मील में अंडे को शामिल करने का मामला सदन में गूंजा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक धरमजीत सिंह ने मध्याह्न भोजन में अंडे को शामिल करने का विरोध किया.

धर्मजीत ने कहा किसी ने कहा दिया कि, 'कुपोषण दूर करने के लिए अंडा जरूरी है, तो आपने लागू कर दिया. कल कोई कह देगा बीफ भी जरूरी है, तो क्या बीफ शुरू करवा देंगे.' विधायक धरमजीत सिंह की इस बात का कांग्रेस के विधायकों ने जनकर विरोध किया.

धरमजीत सिंह ने कहा, 'अंडा देना गलत'
धमरजीत सिंह ने कहा मैं अंडा खाता हूं लेकिन स्कूलों में अंडा देना गलत है. कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि गरीब के घर अंडा आने से खुशी होती है, बड़े-बड़े निजी स्कूलों में बिरयानी और दुनिया भर की चीजें खा सकते हैं, तो गरीब अंडा क्यों नहीं खा सकता.

रोकनी पड़ी कार्यवाही
अंडे पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details